8 trains canceled.. Rail passengers of Korba, Bilaspur and Raipur routes will be inconvenienced

8 ट्रेनें रद्द.. कोरबा, बिलासपुर और रायपुर रूट के रेल यात्रियों को होगी असुविधा.. सफर से पहले चेक कर लें सूची

8 trains canceled.. Rail passengers of Korba, Bilaspur and Raipur routes will be inconvenienced

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: January 4, 2022 10:01 am IST

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी लाइन में विद्युतीकरण के साथ ही नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसी वजह से रायपुर, कोरबा, बिलासपुर और चांपा से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

पढ़ें- घर बैठे ‘होम टेस्ट’ से भी ‘ओमिक्रॉन’ का लगाया जा सकता है पता, हालांकि सटीकता थोड़ी कम

रद्द की जाने वाली ट्रेनों के नाम

7 से 11 जनवरी तक दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन 08741 रद्द
7 से 11 जनवरी तक गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन 08743 रद्द
7 से 11 जनवरी तक ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन 08744 रद्द
7 से 11 जनवरी तक गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन 08742 रद्द
6 से 10 जनवरी तक गेवरा रोड–इतवारी एक्सप्रेस 18239 रद्द
7 से 11 जनवरी तक इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12856 रद्द
7 से 11 जनवरी तक बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 12855 रद्द
7 से 11 जनवरी तक इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस 18240 रद्द

इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग को भी परिवर्तित कर दिया गया है। यानी कि जब तक रेलवे का काम जारी रहेगा तब तक कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी।

पढ़ें- अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी तो चीन को लगी मिर्ची.. बोला- F-35 साबित होगी फिसड्डी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों के साथ ही दूसरे जोनल मुख्यालय में भी रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर काम जारी है। इसी वजह से बिलासपुर जोनल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली ट्रेनें लगातार प्रभावित हो रही है। साथ ही दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

पढ़ें- 5 जनवरी से 9 जनवरी तक बारिश का अलर्ट, गिर सकते हैं ओले.. यहां इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

भारतीय रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 से 12 जनवरी तक भंडारा रोड स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम होगा। इसी कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, एवं इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनेगी- अखिलेश यादव

वहीं बता दें कि 8 जनवरी को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 35 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

 

 

 
Flowers