8 minors were showing stunts riding in 1 Activa Now the challan was

1 एक्टिवा में 8 नाबालिग सवार होकर दिखा रहे थे स्टंट.. अब परिजनों को थाने बुलाकर काटा गया चालान

1 एक्टिवा में 8 नाबालिग सवार होकर दिखा रहे थे स्टंट.. अब परिजनों को थाने बुलाकर काटा गया चालान 8 minors were showing stunts riding in 1 Activa.. Now the challan was deducted after calling the relatives to the police station

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: August 10, 2021 2:52 pm IST

bike stunters arrested:  रायपुर, छत्तीसगढ़। IBC24 की खबर का बड़ा असर हआ है। रिंग रोड में स्टंट दिखाने वाले नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है ।थाने में उनके परिजनों को भी बुलाया गया है।

पढ़ें- राजधानी के सभी वार्डों में निकलेगी लालटेन यात्रा, बीजेपी का ये प्रदर्शन आखिर क्यों? जानिए

bike stunters arrested नाबालिग के परिजन के नाम पर की चालानी कार्रवाई की गई है। परिजनों और नाबालिगों को पुलिस ने समझाइश देकर फिलहला तो छोड़ दिया है।

पढ़ें- राष्ट्रध्वज बेचनेवाली दुकान पर फेंका हथगोला, 1 की मौत

बता दें  1 एक्टिवा में 8 लोग सवार होकर स्टंट दिखा रहे थे।

पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस अब नहीं काट सकेंगे वाहनों के चालान, आदेश जारी

अनहोनी की आशंका और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IBC24 ने इसे प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद टीम ने ये एक्शन लिया है।

 
Flowers