bike stunters arrested: रायपुर, छत्तीसगढ़। IBC24 की खबर का बड़ा असर हआ है। रिंग रोड में स्टंट दिखाने वाले नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है ।थाने में उनके परिजनों को भी बुलाया गया है।
पढ़ें- राजधानी के सभी वार्डों में निकलेगी लालटेन यात्रा, बीजेपी का ये प्रदर्शन आखिर क्यों? जानिए
bike stunters arrested नाबालिग के परिजन के नाम पर की चालानी कार्रवाई की गई है। परिजनों और नाबालिगों को पुलिस ने समझाइश देकर फिलहला तो छोड़ दिया है।
पढ़ें- राष्ट्रध्वज बेचनेवाली दुकान पर फेंका हथगोला, 1 की मौत
बता दें 1 एक्टिवा में 8 लोग सवार होकर स्टंट दिखा रहे थे।
पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस अब नहीं काट सकेंगे वाहनों के चालान, आदेश जारी
अनहोनी की आशंका और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IBC24 ने इसे प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद टीम ने ये एक्शन लिया है।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
15 hours ago