पटना/चंडीगढ़, 8 मई (भाषा) बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जदयू के एक विधान पार्षद समेत 76 लोगों की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 3,215 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
पढ़ें- पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बदले सुर.. अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला बताया
विभाग के अनुसार कल से 12,948 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस दौरान 14,902 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या दो हजार तक गिरकर 1.12 लाख रह गई है। मृतकों में जदयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर भी शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां आईजीआईएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पढ़ें- वर्चुअल के बजाए एक्चुअल बैठक सार्थक होगी, सीएम बघेल…
वह एक महीने से भी कम समय में कोविड-19 से जान गंवाने वाले राज्य विधान परिषद के दूसरे सदस्य हैं। लगभग 15 दिन पहले भाजपा विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी का महामारी से निधन हो गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पढ़ें- एंबुलेंस के लिए किराया सूची जारी, तय शुल्क से अधिक …
राज्य में पिछले साल मार्च से लेकर अब तक 58.02 लाख लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 46.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 79.27 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
पढ़ें- फरसा लेकर खड़ा हो गया युवक, जब कांटेक्ट सर्विलांस क…
वहीं, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 171 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10,315 हो गई। संक्रमण के 9,100 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,33,689 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 71,948 है।
Foreign Tourists in Maha Kumbh 2025 : मोक्ष की खोज…
15 hours agoCM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : जापान दौरे पर…
17 hours agoMP CG Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड के…
17 hours ago