चित्रकोट। चित्रकोट विधानसभा में आज हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 74.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान रहा। विधानसभा में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। मतदान के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे, इस दौरान लोगों ने बढ़चढ़ कर वोटिंग में भाग लिया। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी लंबी लाइन देखी गई।
यह भी पढ़ें — राज्यपाल से भाजपा नेता की शिकायत, आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण के नाम पर छल करने का लगाया आरोप
बता दें कि चित्रकोट में कॉग्रेस और भाजपा सहित पांच प्रत्याशी मैदान में थे, और यहां कॉग्रेस और भाजपा के बीच ही सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। भाजपा ने जहां लच्छूराम कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं उनके सामने कांग्रेस के राजमन बेंजाम मैदान में हैं। मतदाताओं ने आज इनकी किस्मत को मतपेटियों में बंद कर दिया है। मतदान के बीच जोगी कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें — स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मिलावटखोरों पर सिंधिया की बात पर किया जाएगा अमल, बड़ा राज्य होने से होती हैं ऐसी घटनाएं
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वेंजाम ने बास्तानार के ईरपा पोलिंग बूथ पहुंचकर पत्नी के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि हम सौ प्रतिशत जीत के लिए आश्वस्त है। 20 हजार से अधिक मतों से जीत का दावा किया।
यह भी पढ़ें — चुनाव के दौरान यहां भाजपा कॉग्रेस समर्थकों में हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी..डंडे और पत्थर
बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ में पहुंचकर वोट डाल दिया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले बीजेपी प्रत्याशी ने अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर EVM तक पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने कहा कि मैं जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीतने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं।
<iframe width=”1071″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/97lesv4n9co” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>