भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 716 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26926 हो गई। वहीं, अब तक 18488 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 716 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 622 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 799 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More: भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की नसीहत, कहा- कोरोना को हराने के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हनुमान चाल…
प्रदेश में 7639 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 6709 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 4603 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1803 है।
Read More: MP बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे 27 जुलाई को होंगे घोषित, दोपहर 3 बजे …
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 25 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/QLOYF7hrsk— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 25, 2020