नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले रोजाना 60 हजार के पार पहुंच रहे हैं। बात करें भारत में पिछले 24 घंटों की तो 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शान से लहराया तिरंगा, इन मंत्रियों ने किया ध्वजारोहण.. देखिए
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 65,002 मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है जिसमें 6,68,220 सक्रिय मामले,18,08,937 डिस्चार्ज / माइग्रेट और 49,036 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/TWmyBkEl7e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2020
पढ़ें- पुलिस परेड ग्राउंड में पहली बार बिना दर्शकों के…
इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है जिसमें 6,68,220 सक्रिय मामले,18,08,937 डिस्चार्ज / माइग्रेट और 49,036 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के मौक पर सीएम बघेल ने किए कई ऐलान.. जानिए भाषण की अहम बातें
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 14 अगस्त तक COVID19 के लिए कुल 2,85,63,095 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,68,679 सैंपल की टेस्टिंग शुक्रवार को की गई।