रायपुर आवासीय छात्रावास के 60 बच्चे हुए गिरफ्तार | 60 children of resident hostel arrested

रायपुर आवासीय छात्रावास के 60 बच्चे हुए गिरफ्तार

रायपुर आवासीय छात्रावास के 60 बच्चे हुए गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: December 15, 2017 9:27 am IST

 रायपुर -आज सुबह से खबर आ रही थी कि कोटा स्थित विवेकानंद आवासीय छात्रावास के बच्चे मंत्री केदार कश्यप के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। इसके साथ ही  जो खबर मिली उसके मुताबिक ये छात्र 18 दिसंबर के कार्यक्रम में दिए गए बजट और प्रभार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिनमे कोटा स्कूल के साथ साथ टिकरापारा आवासी छात्रावास के बच्चे भी थे। इनके आंदोलन को दबाने के लिए सुबह से पुलिस बल तैनात थे।

अभी अभी ये सुचना मिली है की  दोपहर डेढ़ बजे के आस पास  हॉस्टल के 60 छात्र गिरफ्तार किये गए हैं और उन्हें  सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।  मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था लेकिन बात नहीं बनी ।छात्र नेता पप्पू, श्री राम बघेल, विजय राज बौद्ध सहित 60 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।  मौके पर एएसपी विजय अग्रवाल,ए डी एम दीवान भी मौजूद थे। छात्रों की माँग थी की  हॉस्टल में 18 दिसंबर को होने वाले जयंती कार्यक्रम की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त को दी जाये।