रायपुर -आज सुबह से खबर आ रही थी कि कोटा स्थित विवेकानंद आवासीय छात्रावास के बच्चे मंत्री केदार कश्यप के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। इसके साथ ही जो खबर मिली उसके मुताबिक ये छात्र 18 दिसंबर के कार्यक्रम में दिए गए बजट और प्रभार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिनमे कोटा स्कूल के साथ साथ टिकरापारा आवासी छात्रावास के बच्चे भी थे। इनके आंदोलन को दबाने के लिए सुबह से पुलिस बल तैनात थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री @bjpkedarkashyap के बंगले का घेराव#chhattisgarh #CGNews #LiveUpdate के लिए जाएं https://t.co/SkkQurb8rd
साथ ही #Subscribe करें IBC24 YouTube Channelhttps://t.co/fPOCSMhzt4 देखें दिनभर की खबरों के वीडियोज pic.twitter.com/tIZIKP9nyD— IBC24 (@IBC24News) December 15, 2017
अभी अभी ये सुचना मिली है की दोपहर डेढ़ बजे के आस पास हॉस्टल के 60 छात्र गिरफ्तार किये गए हैं और उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था लेकिन बात नहीं बनी ।छात्र नेता पप्पू, श्री राम बघेल, विजय राज बौद्ध सहित 60 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर एएसपी विजय अग्रवाल,ए डी एम दीवान भी मौजूद थे। छात्रों की माँग थी की हॉस्टल में 18 दिसंबर को होने वाले जयंती कार्यक्रम की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त को दी जाये।