चार मंजिला इमारत से नीचे गिरा 6 माह का बच्चा, मां बना रही थी खाना, पिता गए थे मजदूरी करने | 6-month-old baby boy fell down from four-storey building, mother was cooking, father went to work

चार मंजिला इमारत से नीचे गिरा 6 माह का बच्चा, मां बना रही थी खाना, पिता गए थे मजदूरी करने

चार मंजिला इमारत से नीचे गिरा 6 माह का बच्चा, मां बना रही थी खाना, पिता गए थे मजदूरी करने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 6:00 pm IST

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र में आज देर शाम हुए एक बड़े हादसे में एक 6 माह का बच्चा 4 मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। बच्चे का नाम अभिषेक है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है.. जब साथ थे तब लात मारते थे अब बाहर चले गए तो इशारे से बु…

फिलहाल अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है, बताया जा रहा है​ कि बच्चे की मां खना बना रही थी और पिता मजदूरी करने गया हुआ था, इस दुखद घटना से परिवार के लोग काफी दुखी है सभी लोग बच्चे के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में EVM से ही संपन्न होंगे निकाय और पंचायत चुनाव, निर्वा…

 
Flowers