मंडला। सिवनी से मंडला जा रही नाव नदी अचानक नदी में डूब गई, जिसमें 5 लोग लापता है, वहीं 6 लोग दूसरी नाव के सहारे किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हुए, दरअसल एक ही नाव पर 11 लोग सवार होकर नदी के रास्ते सिवनी से मंडला जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: बिहार में जारी है बच्चों की मौत का सिलसिला, मुजफ्फरपुर में 117 मासूमों ने तोड़ा दम, 135 पहुंचा
बताया जा रहा है कि नारायणगंज विकासखंड के मोहगांव घाट खमरिया के पास ये हादसा हुआ है, वहीं नदी गोताखोरों के माध्यम से लापता लोगों की तालाश जारी है। बता दे कि यात्रा के दौरान नाव अनियंत्रित होकर पानी में समा गई, इस दौरान 6 लोग तो किसी तरह अपनी जान बचा लिए हैं, जबकि 5 लोग लापता है।
ये भी पढ़ें: 21 लाख के फर्जी भुगतान के 5 आरोपी गिरफ्तार, बैंक के 4 कर्मचारी शामिल, जानिए क्या है
उधर यूपी में बुधवार को नगराम के पास के बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन नहर में गिरने से 7 बच्चे लापता हो गए। पिकअप में 29 बाराती सवार थे। 22 लोगों को बचा लिया गया है। शादी से लौटते वक्त गुरुवार सुबह ये हादसा हो गया। लापता बच्चों की तलाश जारी है।