रायपुर। राजधानी रायपुर में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से विदेश से आए 19 छात्र संक्रमित पाए गए हैं, इनके अलावा हेल्थ वर्कर भी संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल में काम करने वाले हेल्थ वर्कर के परिजन भी संक्रमित मिले हैं। एम्स के 4 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं मुंबई, बालाघाट से आए दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें:राजधानी के सिविल लाइन क्षेत्र में युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास की होगी दंडाधिकारी जांच, घटना के …
इसके अलावा कांकेर जिले में भी 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, यहां महिला और एक 5 साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। BMO ओमी पटेल ने इस खबर की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: सिंहदेव ने युवाओं को दिया आश्वासन, बोले- जन घोषणा पत्र में जो वायदा…
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2838 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 675 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2150 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: फिर गर्माया अमित जोगी की जाति का मामला, प्रमाण पत्र रद्द करने सौंपा…