राज्य में 24 दिसंबर तक 40.20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अब तक 10.57 लाख किसानों ने बेचा धान | 40.20 lakh metric tonnes of paddy purchased till December 24 in the state

राज्य में 24 दिसंबर तक 40.20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अब तक 10.57 लाख किसानों ने बेचा धान

राज्य में 24 दिसंबर तक 40.20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अब तक 10.57 लाख किसानों ने बेचा धान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: December 24, 2020 3:58 pm IST

रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 24 दिसम्बर 2020 तक 40 लाख 20 हजार 536 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 10 लाख 57 हजार 416 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 11 लाख मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलरों द्वारा अब तक 7 लाख 37 हजार 436 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर किया याद

खरीफ वर्ष 2020-21 में 24 दिसम्बर 2020 तक राज्य के बस्तर जिले में 50 हजार 813 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 19 हजार 616 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 3 हजार 822 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में एक लाख 28 हजार 582 मीट्रिक टन।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ लौटे हैं ब्रिटेन से 91 यात्री, 40 पहुंचे …

कोण्डागांव जिले में 60 हजार 133 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 7 हजार 39 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 12 हजार 388 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 2 लाख 14 हजार 399 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 30 हजार 13 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 3 लाख 82 हजार 127 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 44 हजार 611 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में एक लाख 62 हजार 291 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

पढ़ें- चिकित्सा शिक्षकों को सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगी चाइ…

इसी तरह रायगढ़ जिले में 2 लाख 55 हजार 626 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 2 लाख 51 हजार 409 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 2 लाख 66 हजार 477 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में एक लाख 95 हजार 248 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में एक लाख 97 हजार 423 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 3 लाख 41 हजार 465 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 2 लाख 55 हजार 515 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में एक लाख 97 हजार मीट्रिक टन।

पढ़ें- सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ की दी बधाई

गरियाबंद जिले में एक लाख 45 हजार 234 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 2 लाख 63 हजार 322 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 2 लाख 41 हजार 157 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 56 हजार 447 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 41 हजार 823 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 39 हजार 242 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 68 हजार 170 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 89 हजार 171 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

 
Flowers