सीएम बघेल की पहल, श्रमिकों की वापसी के लिए 4 ट्रेनें कन्फर्म, एप्प में करना होगा एप्लाई, राज्य सरकार ने जारी किया एप्प का लिंक | 4 trains confirmed for return of workers, must apply in app, state government released link of app released

सीएम बघेल की पहल, श्रमिकों की वापसी के लिए 4 ट्रेनें कन्फर्म, एप्प में करना होगा एप्लाई, राज्य सरकार ने जारी किया एप्प का लिंक

सीएम बघेल की पहल, श्रमिकों की वापसी के लिए 4 ट्रेनें कन्फर्म, एप्प में करना होगा एप्लाई, राज्य सरकार ने जारी किया एप्प का लिंक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: May 9, 2020 11:15 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्र और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है। इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप्प में एप्लाई करना होगा।

पढ़ें- पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल में किए गए भर्ती

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस एप्प का लिंक जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में वे ही लोग आ सकेंगे जिसमें अन्य राज्यों में काम के लिए गए श्रमिक, छात्र-छात्राओं और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों के अलावा ऐसे लोग आ सकेंगे जो किसी काम से दूसरे राज्य गए थे और वहां लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए है।

पढ़ें- नक्सली हमले में शहीद एसआई के पिता ने कहा- बेटे को खोने का गम तो है …

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर तथा चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल है।

पढ़ें- सीएम बघेल की पहल, छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले श्रमिकों के लिए भोजन-प…

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप्प का लिंक जारी है :http://rebrand.ly/z9k75qp है। इस एप्प में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे।

 
Flowers