कोरियर कंपनी के दफ्तर से 30 लाख रुपए की लूट | 30 lakh looted from courier company's office

कोरियर कंपनी के दफ्तर से 30 लाख रुपए की लूट

कोरियर कंपनी के दफ्तर से 30 लाख रुपए की लूट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 14, 2021 2:24 pm IST

पूर्णिया, 14 जून (भाषा) बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाने के पॉलिटेक्निक चौक के निकट स्थित एक कोरियर कंपनी के दफ्तर से रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने करीब 30 लाख रुपए लूट लिए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार पांडे ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है ।

मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के जरिए जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पूछताछ के क्रम में उक्त कोरियर कंपनी के कर्मचारी विकास कुमार वर्मा ने पांडे को बताया कि अपराधी सात की संख्या में थे और सभी के हाथ में पिस्तौल और देसी कट्टा था। सभी अपराधी मास्क लगाने के साथ हेलमेट भी पहने हुए थे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना महामारी के मद्देनजर आठ जून तक लॉकडाउन था और नौ जून से शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी है ।

बिहार में नौ जून से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक खुलने के सरकारी आदेश के विरूद्ध कोरियर कंपनी का यह कार्यालय रविवार की रात्रि 10 बजे तक खुला हुआ था ।

भाषा सं अनवर नेत्रपाल रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers