नक्सलियों के कब्जे में अब भी हैं दो इंजीनियर समेत 3 लोग, अफवाह निकली रिहाई की खबर | 3 people, including two engineers, still in the possession of Naxalites

नक्सलियों के कब्जे में अब भी हैं दो इंजीनियर समेत 3 लोग, अफवाह निकली रिहाई की खबर

नक्सलियों के कब्जे में अब भी हैं दो इंजीनियर समेत 3 लोग, अफवाह निकली रिहाई की खबर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: October 12, 2019 1:04 pm IST

दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने अगवा सब इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट और सुपरवाइजर को रिहा नहीं किया है। एसपी अभिषेक पल्लव की माने तो तीनों नक्सलियों के कब्जे में हैं। शनिवार को इनकी रिहाई की खबर वायरल हो गई थी।

पढ़ें- विपक्ष के आरोपों से गृहमंत्री का इंकार, कहा- नक्सली गतिविधियों में आई कमी

लेकिन तीनों अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं। शुक्रवार दोपहर से तीनों का माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। अगवा तीनों को अरनपुर इलाके में रखा गया था।

पढ़ें- जनपद अध्यक्ष धर्मदास महिलांग की गाड़ी को 7 हाथियों ने घेरा, कीचड़ म…

बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से दो इंजीनियर सहित तीन लोगों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। शुक्रवार शाम से माओवादियों ने तीनों को अपहरण कर साथ ले गए थे।

पढ़ें- रानू मंडल की तर्ज पर फिर वायरल हुआ गायकी का वीडियो, सुनिए सुमधुर आवाज

खबर यह भी थी कि तीनों को अरनपुर इलाके में रखा गया था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं पुलिस महकमा इस खबर से अलर्ट होकर पतासाजी में जुट है।

पढ़ें- पूर्व महापौर ने दर्ज कराई FIR, प्रताड़ना का लगाया आरोप

 
Flowers