जांजगीर : छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग जगह में हुई दुर्घटना के बाद 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं 3 घायल हुए हैं। पहली दुर्घटना जांजगीर के अकलतरा इंदिरा उद्यान के पास की है जहां तेज रफ्तार 2 बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें –पहले बनाया गर्ल फ्रेंड फिर अश्लील वीडियो किया वायरल, जानिए कैसे पुलिस के शिकंजे में आया सिरफिरा आशिक
इसी के साथ जांजगीर में एक और दिल ढलने वाली घटना हुई जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ये भी पढें –गृह मंत्रालय ने फिर उठाया राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल, देना होगा 15 दिन के
इसी के साथ तीसरी घटना भिलाई पावरहाउस आईटीआई के सामने हुई जहां सड़क हादसे में एक की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक के ठोकर मारने से बाइक सवार युवक रास्ते में ही गिर गए जहां एक युवक कि मौ हो गई साथ ही बाइक सवार दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर छावनी पुलिस मौजूद।