कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ की ऑक्सीजन बनी अन्य राज्यों के लिये संजीवनी बूटी, 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 2706.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अन्य राज्यों को सप्लाई | 2706.95 MT of oxygen supplied to other states from 11 April to 24 April

कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ की ऑक्सीजन बनी अन्य राज्यों के लिये संजीवनी बूटी, 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 2706.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अन्य राज्यों को सप्लाई

कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ की ऑक्सीजन बनी अन्य राज्यों के लिये संजीवनी बूटी, 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 2706.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अन्य राज्यों को सप्लाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: April 25, 2021 10:07 am IST

रायपुर। कोरोना महामारी के संकट के इस काल में छत्तीसगढ़ में उत्पादित मेडिकल ऑक्सिजन अन्य राज्यों की कोरोना पीड़ितों के लिये संजीवनी का काम कर रही है ।

पढ़ें- धार जिले में भी 3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू.. आदेश जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर कोविड संक्रमण के समय न केवल छत्तीसगढ़ में मेडिकल आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उपभोग के अतिरिक्त शेष मेडिकल आक्सीजन की अन्य जरूरतमंद राज्यों को भी आपूर्ति की जा रही है।

पढ़ें- मंदसौर में 3 मई तो सागर में 1 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू.. आदे

उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से 2706.95 मेट्रिक टन आक्सीजन की अन्य राज्यों को आपुर्ति कर जरूरतमंद राज्यों को सहायता पहुंचाई गई है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश के इन चार जिलों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 3 मई तक जारी रहे…

11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से कर्नाटक को 16.82 मेट्रिक टन, आंध्रप्रदेश को 176.69 मेट्रिक टन, मध्यप्रदेश को 801.22 मेट्रिक टन, गुजरात को 120.42 मेट्रिक टन, तेलंगाना को 578 मेट्रिक टन,और महाराष्ट्र को 1013.8 मेट्रिक टन मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई है।

 
Flowers