इंदौर। इंदौर के कोविड-19 अस्पतालों से कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। 25 मरीजों को अरबिंदो अस्पताल से छुट्टी मिली, साथ ही कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 1183 तक पहुंच गई। डिस्चार्ज मरीजों ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का आभार माना है।
ये भी पढ़ें: कचरा मुक्त शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर को मिला 5 स्टार, केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रा…
अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए 1057 भर्ती मरीजों में से लगभग 600 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अब तक अस्पताल में भर्ती 55 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वस्थ्य हुए मरीजों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल रहे और सभी ने अस्पताल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों के हर घर में साल 2024 तक की जाएगी पाइप लाइन से पानी …
बता दें कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां सोमवार रात को 72 पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके बाद इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2637 हो गई हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में फिर हुआ पुलिस पर पथराव, बदले में पुलिस ने लाठीचार्ज कर लो…