छत्तीसगढ़ में आज मिले 242 कोरोना मरीज, रायपुर में 127 मरीज, नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना के आदेश जारी..देखिए | 242 corona patients found today in Chhattisgarh, 127 patients in Raipur,

छत्तीसगढ़ में आज मिले 242 कोरोना मरीज, रायपुर में 127 मरीज, नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना के आदेश जारी..देखिए

छत्तीसगढ़ में आज मिले 242 कोरोना मरीज, रायपुर में 127 मरीज, नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना के आदेश जारी..देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 17, 2020 6:10 pm IST

रायपुर। प्रदेश में आज 242 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें सबसे ज्यादा रायपुर से 127 मरीज सामने आए हैं। अधिक कोरोना मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है, स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी करके, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भारी भरकम जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: नौ महीने बाद आखिरकार कोरिया में बीजेपी मंडल अध्यक्षों का मनोनयन हुआ पूरा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष…

बता दें कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने 200 रु का चालान कटेगा, वहीं होमक्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों से 1000 रु वसूला जाएगा, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क नहीं पहनने पर 100 रु का जुर्माना लगेगा

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठानों के संचालन के लिए दी 10 करोड़ राशि …

वहीं इन्द्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है,इन्द्रावती भवन में प्रवेश के लिए अब अनुमित लेनी होगी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते फैसला लिया है बता दें कि आज इंद्रावती भवन में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टूटे सभी रिकॉर्ड, आज 215 कोरोना संक्रमित आए सामने, रा…

छत्तीसगढ़ में आज 242 कोरोना संक्रमित मिले हैं, प्रदेश में अब तक 5003 संक्रमित पाए गए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1467 हो गई है। प्रदेश में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3512 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आज 61 मरीज स्वस्थ हुए तो 3 कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 91 कोरोना मरीज आए सामने, राजधानी रायपुर से 84 मरीजों …

जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है
रायपुर- 127
दुर्ग- 23
राजनांदगांव- 20
बिलासपुर- 17
सरगुजा- 17
बालोद- 8
जांजगीर- 7
गरियाबंद- 5
जशपुर- 4
रायगढ़- 3
मुंगेली- 3
दंतेवाड़ा- 2
बलौदाबाजार- 1
धमतरी 1
महासमुंद- 4