इस जिले में 203 कोरोना पॉजिटिव मिले, CRPF के 88 जवान भी संक्रमित | 203 corona positives were found in this district

इस जिले में 203 कोरोना पॉजिटिव मिले, CRPF के 88 जवान भी संक्रमित

इस जिले में 203 कोरोना पॉजिटिव मिले, CRPF के 88 जवान भी संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: August 4, 2020 3:22 am IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। यहां एक दिन में मिले 203 कोरोना पॉजिटिव मरीज
मिले हैं।

पढ़ें- प्रदेश में आज 750 मरीजों की पुष्टि, 14 मरीजों ने तोड़ा दम, देखिए जि…

इनमें 88 सीआरपीएफ के जवान संक्रमित हैं। ये सभी संक्रमिए जवान 11 आर्मी कैंट एरिये में पाए गए हैं, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बड़कर अब 2616 हो गया है। वहीं अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

पढ़ें- लद्दाख में भारत ने तैनात किए हैवी टैंक, सेना पीछे करने भारत ने दी चीन को चेतावनी

बता दें मध्यप्रदेश में सोमवार को 750 नए मामले सामने आए थे। आज और मिले संक्रमितों के साथ अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 34 हजार 577 हो गई है। वहीं, अ​ब तक 24 हजार 99 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 14 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

पढ़ें- आज शाम से 5 अगस्त तक श्रीनगर में लागू किया गया कर्फ…

वहीं, राहत की खबर यह रही कि सोमवार को प्रदेशभर में 549 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं।

 
Flowers