सोने के आभूषण से भरा 2 बैग जब्त, 6 करोड़ आंकी जा रही है कीमत, रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान 3 आरोपी गिरफ्तार | 2 bags full of gold ornaments seized, value is being estimated at 6 crores, 3 accused arrested

सोने के आभूषण से भरा 2 बैग जब्त, 6 करोड़ आंकी जा रही है कीमत, रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान 3 आरोपी गिरफ्तार

सोने के आभूषण से भरा 2 बैग जब्त, 6 करोड़ आंकी जा रही है कीमत, रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: June 22, 2021 7:25 am IST

कटनी,मध्यप्रदेश। रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है। चेकिंग के दौरान जेवरात से भरे 2 बैग जब्त किए गए हैं।

पढ़ें- जेफ बेजोस के धरती पर न लौटने के लिए 41000 ने किए दस्तखत , लिखा- ये धरती बेजोस…

जब्त सोने के जेवरात की कीमत 6 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पढ़ें- Gold price today 2021 : सोना 9000 रुपये तक सस्ता, अभी और गिरेगा दाम.

GRP की सूचना पर GST और आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

  

 

 
Flowers