ठाणे, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नगर निकाय अधिकारियों ने अवैध रूप से संचालित एक बूचड़खाने पर छापा मारकर वहां से भैंस का 2,000 किलोग्राम मांस बरामद किया।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
ठाणे महानगर पालिका के अधिकारियों ने एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को यहां मुंब्रा इलाके के कौसा में स्थित बूचड़खाने पर छापा मारा।
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान परिसर से भैंस का 2,000 किलोग्राम मांस बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है।
मुंब्रा पुलिस ने प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित अन्य बूचड़खानों का पता लगाने के लिए मुंब्रा में छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)