पीएम आवास के तहत 18.85 लाख हितग्राहियों को मिला आवास निर्माण का लाभ, सीएम शिवराज ने किया राशि का वितरण | 18.85 lakh beneficiaries got benefit of housing construction under PM Housing

पीएम आवास के तहत 18.85 लाख हितग्राहियों को मिला आवास निर्माण का लाभ, सीएम शिवराज ने किया राशि का वितरण

पीएम आवास के तहत 18.85 लाख हितग्राहियों को मिला आवास निर्माण का लाभ, सीएम शिवराज ने किया राशि का वितरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 14, 2020/10:53 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का राशि का वितरण किया। योजना के तहत 18.85 लाख हितग्राहियों को आवास निर्माण का लाभ मिला।

पढ़ें- बड़ी राहत: राजधानी में 18 और कोरोना मरीजों ने जीती जंग, जिले में अब तक 506 हो चुके हैं ठीक

सीएम शिवराज के मुताबिक 15.94 लाख आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष प्रक्रियाधीन हैं। गुरुवार को 1,44,152 हितग्राहियों को पहले किश्त की 25 हजार रुपए की राशि का वितरण किया गया। प्रथम किश्त 360 में करोड़ रुपए की राशि गुरुवार को आवंटित की जा रही है।

पढ़ें- ग्वालियर से लखनऊ गई महिला हुई कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल के 80 स्टाफ…

निर्माणाधीन आवास के लिए 34,265 हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया है। आज दूसरी, तीसरी और चौथी किश्त की राशि वितरित की जा रही है। आज 91.07 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया जा रहा है। कुल 451.45 करोड़ रुपए की राशि 1,78, 417 हितग्राहियों को वितरित की जा रही है।