18+ के वैक्सीनेशन पर फिर लगा ब्रेक, गुरूवार से APL वर्ग के लोगों को नहीं लगेगा टीका | 18+ vaccination breaks again, people from APL class will not be vaccinated from Thursday

18+ के वैक्सीनेशन पर फिर लगा ब्रेक, गुरूवार से APL वर्ग के लोगों को नहीं लगेगा टीका

18+ के वैक्सीनेशन पर फिर लगा ब्रेक, गुरूवार से APL वर्ग के लोगों को नहीं लगेगा टीका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: May 12, 2021 9:19 am IST

रायपुर। 18+ के वैक्सीनेशन पर फिर से ब्रेक लग गया है, राजधानी रायपुर में APL वर्ग का टीका खत्म हो गया है, इसलिए कल से APL वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगेगा।

read more: छत्तीसगढ़ में अब 24 घंटे होगी कोरोना जांच, सभी 14 नगर निगम में खुले…

साथ ही नए फ्रंट लाइन वर्कर ग्रुप के लिए भी कल तक का ही टीका बचा है, इसके बाद अब वैक्सीन की नई खेप आने पर ही दोबारा वैक्सीन लगेगी, वहीं BPL और अंत्योदय वर्ग के लिए टीका मौजूद है।

read more: कोरोना संक्रमित टीआई और उनकी बेटी संगीत के जरिए लोगों का बढ़ा रहे म…

बता दें कि इसके पहले भी 18+ के वैक्सीनेशन पर रोक सरकार ने लगा दी थी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने रोक लगाई थी, टीका की डोज का वर्गवार निर्धारण करने और शुक्रवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश करने के बाद फिर से टीकाकरण शुरू हो सका था। लेकिन इस बार अब टीका की किल्लत हो गई है, जिसके कारण एपीएल वर्ग वालों को कल से टीका नहीं लगेगा।