रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2830 नए मामले सामने आए हैं और 1764 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 16 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
Read More: विधायक नारायण चंदेल ने मृतक बुनकर से परिजनों से की मुलकात, मदद के तौर पर दिए 10 हजार रुपए
प्रदेश में आज मिले कुल नए कोरोना मरीजों में से जिलेवार मरीजों की संख्या –
कोरबा 272
जांजगीर 257
रायपुर 256
रायगढ़ 226
राजनांदगांव 185
बिलासपुर 139
बस्तर 134
सरगुजा 127
दुर्ग 115
कवर्धा 91
दंतेवाड़ा 90
सुकमा 86
बालोद 86
बलौदाबाजार 86
कोंडागांव 86
धमतरी 82
सूरजपुर 72
कांकेर 71
मुंगेली 66
महामसुंद 54
कोरिया 51
गरियबंद 47
बलरामपुर 42
बेमेतरा 33
बीजापुर 32
जशपुर 18
नारायणपुर 13
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5
अन्य राज्य 8 मरीज शामिल हैं।
Read More: मरवाही उपचुनाव के लिए JCCJ नेता अमित जोगी 16 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 50 हजार 969 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 21 हजार 548 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1339 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 809 मरीजों का उपचार जारी है।