बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार के दो साल को ठप करार दिया है। रमन सिंह ने कहा है कि 15 सालों के विकास कार्यों को पीछे धकेलते हुए दो साल में कामकाज को ठप कर दिया है।
कांग्रेस सरकार को 2 साल पूरे होने पर बधाई:-
-प्रदेश को शराब बिक्री में अव्वल बनाने की
-किसानों, युवाओं की आत्महत्या की
-एक भी नौकरी न देने की
-धान का पूरा पैसा न देने की
-बकाया बोनस न देने की
-एक भी सड़क, स्कूल, अस्पताल, उद्योग न लगाने की बधाईछग हुआ बेहाल
कांग्रेस के दो साल— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 17, 2020
पढ़ें- शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार…
रमन ने आगे कहा कि आर्थिक बदहाली की स्थिति में छत्तीसगढ़ पर 2 साल में 25 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है।
पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी, राह..
इसके साथ ही उन्होंने सीएम से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री ये बताएं कि दो सालों में कौन सा अस्पताल, उद्योग और नए पदों का सृजन कर नई भर्तियां की है।
पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी, राह…
रमन के मुताबिक झूठे वादे, घोषणापत्र से प्रदेश की जनता ठगा महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा फेल हो चुका है।
Follow us on your favorite platform: