दोबारा देनी होगी 15 हजार उम्मीदवारों को परीक्षा, PEB ने रद्द किया शिक्षक पात्रता परीक्षा का ये पेपर | 15 thousand candidates will have to give the exam again, PEB canceled this paper of teacher eligibility test

दोबारा देनी होगी 15 हजार उम्मीदवारों को परीक्षा, PEB ने रद्द किया शिक्षक पात्रता परीक्षा का ये पेपर

दोबारा देनी होगी 15 हजार उम्मीदवारों को परीक्षा, PEB ने रद्द किया शिक्षक पात्रता परीक्षा का ये पेपर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: August 30, 2019 1:59 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 का अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया है। करीब 15 हजार उम्मीदवारों को दोबारा
29 सितंबर को परीक्षा देनी होगी। बताया जा रहा है कि दिव्यांगों के पेपर में मैपिंग में गड़बड़ी होने के चलते लिया PEB ने पेपर रद्द करने का फैसला लिया है।

 
Flowers