कवर्धा में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस और मिले, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 735 | 14 new corona positive cases found in Kawardha, number of active patients now 735

कवर्धा में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस और मिले, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 735

कवर्धा में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस और मिले, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 735

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: June 7, 2020 3:48 am IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कवर्धा में शनिवार देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिले में पिछले 24 घंटे में मिले 42 संक्रमित मरीज मिले हैं। सीएमएचओ सुदेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में 735 एक्टिव केस हो चुके हैं। 

पढ़ें- स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादलें, व्याख्याता..प्रधान पाठक.. शिक्षक और सहायक शिक्षक …

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 52 नए मरीज आए सामने, दिनभर में 84 कोरोना पॉजिटिव मिले…

गौरतलब है कि प्रदेश में शनिवार को 52 नए मरीज सामने आए थे। एम्स में ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके अनुसार कबीरधाम जिले से 28 मरीज, रायपुर से 11 मरीज, दुर्ग से 6 मरीज, रायगढ़ से 3 मरीज, मुंगेली से 2 मरीज, जशपुर से 1 और बिलासपुर से 1, बलौदाबाजार से 14 मरीज,कोरबा से 10 मरीज, रायपुर से 4, कांकेर से 1, बिलासपुर से 2, सूरजपुर से 1 मरीज सामने आए थे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर मिले 9 नए कोरोना मरीज, दिनभर में 32 नए मरीजों की पुष्टि, 669 हुई एक्टिव केस की

अब शनिवार देर रात 14 नए मरीजों की और पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 735 हो गई है।