प्रदेश के इन तीन जिलों से मिले 14 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में CRPF के कई जवान भी शामिल | 14 new corona patients found from these three districts of the state, many CRPF personnel also included in the infected

प्रदेश के इन तीन जिलों से मिले 14 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में CRPF के कई जवान भी शामिल

प्रदेश के इन तीन जिलों से मिले 14 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में CRPF के कई जवान भी शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: July 8, 2020 1:28 pm IST

सुकमा। जिले में ​फिर से सीआरपीएफ़ का एक और जवान कोरोना पॉज़िटिव मिला है। जानकारी के अनुसार यह जवान दोरनापाल में सीआरपीएफ़ की 223वीं बटालियन का है। जो कि छुट्टी से लौटने के बाद क्वारंटान सेंटर में रखा गया था।

ये भी पढ़ें:  RSS भाजपा नेताओं को बौद्धिक देकर बताए कि गोबर खरीदने का स्वागत क्यों करना चाहिए : शैलेश नितिन त्र…

वहीं दंतेवाड़ा में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। ये सीआरपीएफ़ 199 बटालियन जवान हैं जो कि संक्रमित पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: मां को पंचतत्व में विलीन हुए आज 1 वर्ष हो गए.. सिर्फ स्मृतियां ही श…

नारायणपुर​ जिले से भी 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी बुनियादी 500 सीटर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे, कल इसी सेंटर में भी 7 नए मरीज मिले थे।

ये भी पढ़ें: राजधानी में 5 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, रायपुर में 500 के करीब प…

 
Flowers