'श्री शिवम शो रूम' में 12 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, शासन ने दिए निर्देश शो रूम में जाने वाले लोग अपनी सूचना दें, मचा हड़कंप | 12 employees found corona infected in the 'Shri Shivam show room' of the capital

‘श्री शिवम शो रूम’ में 12 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, शासन ने दिए निर्देश शो रूम में जाने वाले लोग अपनी सूचना दें, मचा हड़कंप

'श्री शिवम शो रूम' में 12 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, शासन ने दिए निर्देश शो रूम में जाने वाले लोग अपनी सूचना दें, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: July 20, 2020 3:50 pm IST

रायपुर। पंडरी के श्री शिवम शो रूम में 12 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पंडरी में हड़कंप मच गया है। शो रूम में काम करने वाले लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद शासन ने यह निर्देश दिया गया है कि जो लोग भी इस शो रूम में गया है वे शासन—प्रशासन को इसकी सूचना दें। CMHO मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: प्रकृति को सहेज कर हम सतत विकास की ओर बढ़ा रहे कदम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बता दें कि शासन मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस शो रूम में खरीददारी करने गया है वे प्रशासन को इसकी जानकारी दे, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारी, पार्षद या फिर किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके प्रशासन तक अपनी सूचना पहुंचाए। और वह तुरंत होम क्वारंटाइन हो जाएं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में 102 करोड़ रुपए के विकास कार्यों क…