अमरावती, 27 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, राज्य में शनिवार को 118 नए मामले आए, जो इस महीने अब तक का सबसे अधिक है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 8,89,799 हो गए हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 86 मरीज ठीक हुए और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई।
उसमें कहा गया कि राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,81,963 हो गई और मृतकों की संख्या 7,169 हो गई।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 667 हो गई।
भाषा कृष्ण दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)