सूरजपुर ज़िले के ओड़गी ब्लॉक में 11 सौ 61 लोग मलेरिया से पीड़ित | 11 hundred and 61 people suffering from malaria in Oddi block of Surajpur district

सूरजपुर ज़िले के ओड़गी ब्लॉक में 11 सौ 61 लोग मलेरिया से पीड़ित

सूरजपुर ज़िले के ओड़गी ब्लॉक में 11 सौ 61 लोग मलेरिया से पीड़ित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: August 10, 2017 10:01 am IST

सूरजपुर ज़िले के ओड़गी ब्लॉक में मलेरिया का प्रकोप है. मलेरिया से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.. मलेरिया की वजह का पता लगाने के लिए आज ICMR की जबलपुर और रायपुर की पांच सदस्यीय टीम कोल्हुआ गांव में सैंपल कलेक्ट करेगी. बुधवार तक क़रीब 13 हज़ार पैंतीस लोगों की जांच की गई, जिसमें 11 सौ 61 मलेरिया के रोगी मिले हैं। CMHO के मुताबिक बड़ी संख्या में मलेरिया के रोगी मिलने की वजह से ये जांच का विषय है. लिहाज़ा पांच लोगों की टीम सभी बिंदुओं पर जांच करेगी.