विदिशा। विदिशा जिले में आज फिर एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कल भी दो नए मरीज मिले थे, जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। इसके साथ ही कलेक्टर ने विदिशा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले के CMHO डा.केएस अहिरवार ने इस मामले की पुष्टी कर दी है।
ये भी पढ़ें: रायपुर मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच, एक दिन में किए जाएंगे 90 टेस्ट
वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी 22 नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 पहुंच गई है। वहीं 23 संक्रमितों की अब तक मौत हो गई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में गोकाष्ठ से किया जाएगा शवों का दाह संस्कार, ट्रस्ट का दा…
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 400 को पार कर गया है, वहीं प्रदेश में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें अकेले इंदौर में ही 23 मौतें हुईं हैं।
ये भी पढ़ें: ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक सस्पेंड, चेकपोस्ट प…