श्योपुर। राखी की खुशिया एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। राखी मनाने निकला एक परिवार की कार खस्ताहाल सड़कों की शिकार हो गई। उबड़ खाबड़ और गहर गड्ढ़ों के कारण कार सड़क से पलट गई। हादसे में कार सवार एक 4 माह की बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे।
पढ़ें- नौंवी बटालियन के APC ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
ये सभी इंदौर से जाटौली सबलगढ़ जा रहे थे। इन्हें रास्ते मे मोबाइल पर सूचना मिली कि इनके पिता घर से लापता हैं। अपने पिता को आसपास ढूंढने छिमछिमा हनुमान मंदिर की ओर निकल गए।
पढ़ें- केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने किया भिलाई स्टील प्लांट का निरीक्ष…
यहां सड़क पर खुदाई हो रखी थी एवं सड़क पर भी बड़े बड़े गड्ढे थे, कई जगह को बचाते हुए कार एक गड्ढे में जा गिरी और कार पलट गई। हादसे में कार में सवार 4 महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल पति-पत्नी और उनके एक बच्चे को ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।
आर्टिकल 370 और तीन तलाक पर सरोज पांडेय का बयान
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी का…
18 hours ago