मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) भारत के देव जाविया ने मंगलवार को यहां एक कड़े मुकाबले में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश आने वाले हमवतन खिलाड़ी एस रेथिन प्रणव को हराकर एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
बाईस वर्षीय जाविया ने तीसरे सेट में 1-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए राष्ट्रीय पुरुष चैंपियन प्रणव को दो घंटे और 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-4 से हराया।
एक अन्य एकल मैच में अमेरिका के अधित्या गणेशन ने फ्रांस के खिलाड़ी आर्थर वेबर पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रोहित ने आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा, बुमराह…
3 hours agoरोहित ने खुद को बाहर रखा, भारत का टॉस जीतकर…
4 hours agoखबर खेल बीजीटी भारत रोहित दो
4 hours agoखबर खेल बीजीटी भारत रोहित
4 hours agoमोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को 3-0 से हराया
11 hours ago