जाविया आईटीएफ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में |

जाविया आईटीएफ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

जाविया आईटीएफ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 08:19 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 8:19 pm IST

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) भारत के देव जाविया ने मंगलवार को यहां एक कड़े मुकाबले में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश आने वाले हमवतन खिलाड़ी एस रेथिन प्रणव को हराकर एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

बाईस वर्षीय जाविया ने तीसरे सेट में 1-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए राष्ट्रीय पुरुष चैंपियन प्रणव को दो घंटे और 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-4 से हराया।

एक अन्य एकल मैच में अमेरिका के अधित्या गणेशन ने फ्रांस के खिलाड़ी आर्थर वेबर पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers