yuzvendra chahal
IPL 2022 latest Updates in Hindi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 30वें मुकाबले में सोमवार को युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला, राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हैट्रिक ले ली, चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 7 रनोंं से हरा दिया।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Yuzvendra Chahal hat-trick: चहल ने पारी के 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट कर हैट्रिक पूरी की। आईपीएल के इतिहास की यह 21वीं हैट्रिक रही, जब चहल ने पैट कमिंस का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की, तो उनका सेलिब्रेशन देखते बनता था, चहल ने खुशी के मारे दौड़ते हुए अपना एक पुराना मीम दोहरा दिया।
Special feat deserves special celebration!
Hat-trick hero @yuzi_chahal!
![]()
Follow the match
https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/NhAmkGdvxo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022