Yuvraj Singh on Cricket Ground in February Give Hint on Social Media

Yuvraj Singh फरवरी में करेंगे मैदान में वापसी, फिर गरजेगा सिक्सर किंग का बल्ला

Yuvraj Singh फरवरी में करेंगे मैदान में वापसी, फिर गरजेगा सिक्सर किंग का बल्ला! Yuvraj Singh on Cricket Ground in February

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: November 2, 2021 7:01 pm IST

नई दिल्ली: Yuvraj Singh Back in February दुबई और ओमान में खेले जा रहे ICC T20 World Cup में Team India का प्रदर्शन अब तक खराब ही रहा है। खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह Yuvraj Singh के सोशल मीडिया पे खेल जगत में खलबली मचा दी है।

Read More: अच्छे से रहना बाबू… प्यार में धोखा मिलने के बाद युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले गर्लफ्रेंड को लिखा दो लव लेटर

Yuvraj Singh Back in February दरअसल वनडे विश्व कप 2011 में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ तकदीर भगवान तय करते है। मैं जनता की मांग पर फरवरी में फिर से पिच पर वापसी करूंगा। इस अहसास से बेहतर और कुछ नहीं हो सकती। आपके प्यार और शुभकामनाओं लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए काफी मायने रखता है। हमेशा समर्थन करते रहें । भारतीय टीम हमारी टीम है और यही एक सच्चे प्रशंसक की निशानी होती है कि वह मुश्किल समय में भी टीम का साथ देता है।’’

Read More: कोहली के बाद KL Rahul होंगे T20 टीम के कप्तान? New Zealand दौरे से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

टी20 विश्व कप 2007 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे युवराज ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर की छह गेंद में लगाये गये उनके छह छक्के आज भी प्रशंसकों को याद है। संन्यास के बाद युवराज हालांकि ग्लोबल टी20 लीग और ‘रोड सेफ्टी लीग’ में खेलते हुए दिखे है।

Read More: इधर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्‍लैंड की टीम, उधर गेंदबाज ने तोड़ दिया दम, शोक की लहर 

युवराज ने अपनी इस पोस्ट में इसका खुलासा नहीं किया कि वो कौन सा टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। यह कयास लगाये जा रहे है वह एक बार फिर से ‘रोड सेफ्टी सीरीज (2022)’ में खेलेंगे। उनके करीबी सूत्रों ने हालांकि कहा कि हो सकता है कि वह विदेश में क्रिकेट लीग खेल सकते हैं। युवराज इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर ‘ट्रेंड’ कर रहे है। आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई प्रशंसक फिर से उन्हें और महेंद्र सिंह धोनी को फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे है।

Read More: ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के कैप्टन होंगे अमरिंदर, इस्तीफा देने के साथ ही किया नई पार्टी के नाम का ऐलान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers