नई दिल्ली: Yuvraj Singh Latest Podcast: आए दिन मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज प्लेयर युवराज सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल युवराज सिंह ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि वो चर्चा में आ गए हैं। पत्नी हैजल कीच और बेटे के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे युवराज सिंह ने अपने अफेयर को लेकर खुलासा किया है। इतना ही नहीं उनहोंने उस रात की कहानी भी बताया जब बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस उनसे होटल में मिलने आई थी।
Yuvraj Singh Latest Podcast: दरअसल हाल ही में युवरात सिंह ने Club Prairie Fire को एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने पॉडकॉस्ट में बताया कि साल 2007-2008 में उनका बहुत स्ट्रेसफुल टाइम चल रहा था। वो अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे इस वजह से उन्होंने एक्ट्रेस से ब्रेकअप कर लिया था। युवराज ने कहा- मैं उनका नाम नहीं लूंगा, वो एक बहुत बढ़िया एक्ट्रेस हैं और बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं।
युवराज ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे और इसी दौरान एक्ट्रेस भी ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रही थीं। एक्ट्रेस ने युवराज सिंह से मिलने की इच्छा जताई तो मैंने कहा कि कुछ समय नहीं मिलते हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया टूर पर हूं और इसपर फोकस करना चाहता हूं। वो मेरे पीछे कैनबरा आ गई। दो टेस्ट में ज्यादा रन मैंने नहीं बनाए थे। मैंने उनसे कहा तुम यहां क्या कर रही हो, तो उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे साथ टाइम बिताना चाहती हूं। हम रात को मिले और बात की। मैंने उनसे कहा आप अपने करियर पर फोकस करो और मुझे अपने करियर पर फोकस करना है। हम एडिलेड से कैनबरा जा रहे थे, उन्होंने मेरा बैग पैक किया।
युवराज को फ्लाइट में जाने से पहले पता चला कि एक्ट्रेस ने उनके जूते भी पैक कर दिए, जिसके बाद उन्हें उनकी पिंक चप्पल पहनकर जाना पड़ा। सुबह मैंने पूछा मेरे जूते कहां हैं, उन्होंने कहा मैंने पैक कर दिए। मैंने कहा- मैं बस में कैसा जाऊंगा। उन्होंने कहा- मेरे पहन लो, मुझे फिर पिंक स्लिप ऑन पहनने पड़े। मैं चप्पल छुपाने के लिए बैग करके चल रहा था, लेकिन लड़कों ने मुझे देख लिया और मेरे लिए तालियां बजाईं।
वहीं, पॉडकास्ट के वीडियो में लोगों ने एक्ट्रेस का नाम दिख दिया है। एक यूजर ने लिखा- दीपिका पादुकोण उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बचना ए हसीनों की शूटिंग कर रही थीं। बता दें युवराज का नाम हैजल से शादी से पहले किम शर्मा, नेहा धूपिया, दीपिका पादुकोण और रिया सेन से जुड़ चुका है।
तमिल थलाइवाज की बंगाल वारियर्स पर बड़ी जीत
8 hours agoडब्ल्यूटीएल का तीसरा सत्र गुरुवार से
8 hours agoस्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
8 hours ago