UR Cristiano YouTube: चैनल शुरू होते ही 2 दिन में मिले 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स.. YouTube ने 6 घंटे में ही भेज दिया गोल्डन बटन | Your cristiano youtube subscriber count

UR Cristiano YouTube: चैनल शुरू होते ही 2 दिन में मिले 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स.. YouTube ने 6 घंटे में ही भेज दिया गोल्डन बटन

Your cristiano youtube subscriber count चैनल शुरू होते ही 2 दिन में मिले 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स.. YouTube ने 6 घंटे में ही भेज दिया गोल्डन बटन

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2024 / 03:32 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 3:31 pm IST

Your cristiano youtube subscriber count: सेंट डियागो। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर आधिकारिक यूट्यूब चैनल – ‘UR Cristiano’ बनाया है। खास बात यह है कि 2 दिन में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल को 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया है। रोनाल्डो ने यूट्यूब चैनल पर 21 अगस्त से वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया है। उनके वीडियोज को 121 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। क्रिस्टियानो से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।

Read More: Rahul Dravid in Bollywood: राहुल द्रविड़ की बॉलीवुड में एंट्री!.. पूछा, किससे कराना चाहेंगे बायोपिक?.. मिला ये दिलचस्प जवाब

लिखा ‘इंतजार खत्म हो गया है’

फुटबॉलर ने अपने चैनल की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जिसमें क्रिस्टियानो ने लिखा ‘इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।’ खास बात ये है कि चैनल पर ये ख्याति प्राप्त करने के साथ ही उन्हें यूट्यूब ने 6 घंटे में ही गोल्ड बटन भी भेज दिया।

Read Also: Muslim Marriage Registration Bill : काजी, मौलाना नहीं अब राज्य सरकार करेगी निकाह का रजिस्ट्रेशन! मुस्लिम शादी को लेकर आ रहा नया कानून

सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज

Your cristiano youtube subscriber count: रोनाल्डो ने अपने चैनल को डेब्यू करने के साथ कई वीडियो डाले। इनमें एक टीजर ट्रेलर और अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फन क्विज गेम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में न्यूयॉर्क में अपनी मोम की मूर्ति (वैक्स स्टैच्यू) की लॉंन्चिंग का क्लिप भी डाला। बता दें कि रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp