जब गेल बल्लेबाजी कर रहा हो तो आपके पास मैच जीतने का मौका है- पूरन | You have a chance to win the match when Gayle is batting: Puran

जब गेल बल्लेबाजी कर रहा हो तो आपके पास मैच जीतने का मौका है- पूरन

जब गेल बल्लेबाजी कर रहा हो तो आपके पास मैच जीतने का मौका है- पूरन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 16, 2020 9:44 am IST

शारजाह। बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कहा कि क्रिस गेल की क्रीज पर मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है और ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर इस धाकड़ क्रिकेटर ने किंग्स इलेवन पंजाब की इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली जीत के दौरान अर्धशतक जड़कर अपनी अहमियत साबित भी की।

पढ़ें- मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को बड़ी सफलता ..65 प्रतिश…

गेल जनवरी के बाद से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धीमी शुरूआत के बाद अपनी 53 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और एक चौका जड़ा जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ा। पूरन ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर मैच के बाद साथी मयंक अग्रवाल से कहा, ‘‘उसने धीमी शुरूआत की, जो स्वीकार्य है क्योंकि वह काफी लंबे समय बाद क्रिकेट खेल रहा था। उसने फिर दिखा दिया कि वह महानतम टी20 बल्लेबाज क्यों है। उसे रन बनाते हुए देखना शानदार है। ’’

पढ़ें-सांसद विजय बघेल का अनशन तीसरे दिन भी जारी, समर्थन म…

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि जमैका का यह 41 साल का धुरंधर जब क्रीज पर होता है है तो खेमे के अंदर का माहौल ही अलग होता है।

पढ़ें- नीतीश कैबिनेट के दूसरे मंत्री की कोरोना से मौत, सीएम ने जताया शोक

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये वह महानतम टी20 खिलाड़ी है। जब क्रिस बल्लेबाजी कर रहा होता है तो आप हमेशा महसूस करते हो कि आपके पास मैच जीतने का मौका है। जब वह क्रीज पर होता है तो खेमे के अंदर अलग ही मूड होता है। हम बतौर बल्लेबाज उस जैसे खिलाड़ी को क्रीज पर देखना चाहेंगे। ’’

 

 
Flowers