बर्लिन, 15 जुलाई ( एपी ) स्पेन फुटबॉल की नयी सनसनी लामाइन यमल को उनके 17वें जन्मदिन के एक दिन बाद यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला ।
फाइनल में स्पेन की इंग्लैंड पर 2 . 1 से जीत के बाद यमल ने यह पुरस्कार जीता ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे जन्मदिन पर इससे बेहतर तोहफा नहीं मिल सकता था । यह सपना सच होने जैसा है । ’’
वह यूरो चैम्पियनशिप खेलने वाले , इसमें गोल करने वाले और फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने । बार्सीलोना के लिये खेलने वाले यमल के आदर्श लियोनेल मेस्सी हैं । वह स्पेनिश लीग में भी गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे हैं ।
उन्होंने पहली बार यूरो चैम्पियनशिप खेलते हुए एक गोल किया और चार में सहायक रहे ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डि जोर्जी , स्टब्स के पहले टेस्ट शतक , दक्षिण…
6 hours ago