नई दिल्ली : WTC Final-2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है लेकिन लेकिन एक के बाद एक बुरी खबर IPL के दौरान ही आ रही है। अब कप्तान रोहित शर्मा के लिए खुशखबरी आई है।
WTC Final-2023: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मैच खेलेगी। लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर होने वाले इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी। भारत पहले भी फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली। इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज आई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खबर आई है। पेसर उमेश यादव केनिंगटन ओवल में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे। उमेश मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। BCCI की मेडिकल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मेडिकल टीम के साथ मिलकर इस तेज गेंदबाज पर नजर रख रही है।
WTC Final-2023: बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा, ‘शार्दुल और उमेश टीम के लिए दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हमारे पास लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, वे दोनों ठीक हैं। शार्दुल फिट और फाइन हैं। उमेश रिकवर कर रहे हैं लेकिन दो हफ्ते में पूरी तरह फिट हो जाएंगे। हां, जयदेव का मामला फिलहाल थोड़ा चिंताजनक है, लेकिन हमारे पास अब भी समय है। अभी जल्दी करने की कोई जरूरत नहीं है।’
यह भी पढ़ें : क्या इस हफ्ते के आखिर में बारिश होगी?
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया
5 hours agoशमी के औसत प्रदर्शन के बावजूद बंगाल ने पंजाब को…
6 hours ago