पहलवान रौनक दहिया अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में |

पहलवान रौनक दहिया अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

पहलवान रौनक दहिया अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

:   Modified Date:  August 19, 2024 / 09:08 PM IST, Published Date : August 19, 2024/9:08 pm IST

अम्मान (जोर्डन), 19 अगस्त (भाषा) भारत के रौनक दहिया अंडर-17 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान रहे जबकि पांच अन्य पहलवान सोमवार को यहां प्रतिष्ठित कैडेट स्पर्धा के पहले दिन अपने-अपने ड्रॉ में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करते रहे।

रौनक ने 110 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए आर्तुर मैनवेलियन पर 8-1 से जीत के साथ शुरुआत की और इसके बाद डेनियल मसलाको पर तकनीकी दक्षता से शानदार जीत हासिल की।

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले रौनक का अगला मुकाबला हंगरी के जोल्टन जाको से होगा।

रौनक के अलावा निशांत फोगाट (80 किग्रा) एकमात्र अन्य भारतीय रहे जिन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने क्वालीफिकेशन दौर में अल्जीरिया के मोहम्मद अबादी के खिलाफ 7-1 से जीत हासिल की लेकिन मोलदोवा के निचिता अपोस्टोल से हार गए।

बिकाश कच्छप (48 किग्रा) प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं लेकिन अनुज (65 किग्रा) और समर्थ गजानन (55 किग्रा) अपने भाग्य को जानने के लिए सेमीफाइनल के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)