WPL Players auction 2023: डब्लूपीएल यानी महिला आईपीएल 2023 के इस पहले सत्र के लिए आज मुम्बाई में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न होगी। बताया जा रहा हैं की इस ऑक्शन में 15 देशों के 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी के शुरुआत के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर इस पर टिकी होगी। महिला आईपीएल ने अपने पहले सीजन के शुरुआत से पहले ही दुनिया के सबसे बड़े महिला क्रिकेट लीग का खिताब भी अपने नाम कर लिया हैं।
WPL Players auction 2023: बता दे की मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2।30 बजे से ऑक्शन की शुरुआत होगी। डब्लूपीएल ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने महिला इस नीलामी में 15 देशों की कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, भले ही संख्या 409 हैं लेकिन 75 से लेकर 90 खिलाड़ियों को ही नीलाम होने का सुनहरा मौक़ा मिल पायेगा।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के नहीं हुए दर्शन तो बागेश्वर धाम में ही खरीद ली लाखों की जमीन, बना लिया घर
WPL Players auction 2023: डब्लूपीएल 2023 की नीलामी के लिए दुनियाभर के तकरीबन 15 सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिनमें से 409 खिलाड़ियों को सूचीबद्ध किया गया। इन 409 प्लेयर्स में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। 163 विदेशी खिलाड़ियों में 8 प्लेयर्स एसोसिएट देशों से भी हैं। जिन 409 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है, उनमें से 202 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं, जबकि 199 खिलाड़ियों अबतक अनकैप्ड है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
ओडिशा एफसी की बेंगलुरु एफसी पर रोमांचक जीत
5 hours ago