दुनिया का पहला ऊंचाई पर स्थित पैरा खेल केंद्र लेह में बनेगा |

दुनिया का पहला ऊंचाई पर स्थित पैरा खेल केंद्र लेह में बनेगा

दुनिया का पहला ऊंचाई पर स्थित पैरा खेल केंद्र लेह में बनेगा

:   Modified Date:  November 12, 2024 / 01:53 PM IST, Published Date : November 12, 2024/1:53 pm IST

लेह, 12 नवंबर (भाषा ) दुनिया का पहला ऊंचाई पर स्थित पैरा खेल केंद्र लद्दाख के लेह में बनाया जायेगा जिसका मकसद लॉस एंजिलिस 2028 पैरालम्पिक से पहले खिलाड़ियों में कौशल और आत्मविश्वास भरना है ।

लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद, लेह और आदित्य मेहता फाउंडेशन के बीच इस आशय के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए ।

परिषद के मुख्य कार्यकारी काउंसिलर एडवोकेट ताशी ग्यालसन ने कहा ,‘‘ यह हमारे लिये काफी गर्व का पल है कि पैरा खेलों में दुनिया का पहला ऊंचाई पर स्थित केंद्र लेह में बन रहा है । भारतीय पैरा एथलीटों ने 2024 पेरिस पैरालम्पिक में 29 पदक जीते जो हमारे देश में मौजूद प्रतिभाओं की बानगी है ।’’

इस केंद्र पर तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, नेत्रहीन फुटबॉल, बोकिया, केनोइंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, गोलबॉल, जूडो, पावरलिफ्टिंग, नौकायन, निशानेबाजी, वॉलीबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, ट्रायथलन, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, व्हीलचेयर तलवारबाजी, व्हीलचेयर रग्बी, व्हीलचेयर टेनिस का अभ्यास किया जा सकेगा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)