नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) मेजबान भारत शनिवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में शुरू होने वाली विश्व विश्वविद्यालय निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम करना चाहेगा।
चैंपियनशिप में 23 देशों के 220 निशानेबाज हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में हुआ जो इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।
हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम इस मौके पर मुख्य अतिथि थे।
कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज ने हाल ही में विश्व कप फाइनल की मेजबानी की थी।
पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली जर्मन निशानेबाज अन्ना जैनसेन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह दिखाना बहुत महत्वपूर्ण है कि आप पढ़ाई और निशानेबाजी दोनों कर सकते हैं। मुझे भारत बहुत पसंद है, मैं कुछ सप्ताह पहले (विश्व कप निशानेबाजी फाइनल के लिए) यहां थी इसलिए मैं वापस आकर खुश हूं। यह टूर्नामेंट बहुत प्रतिस्पर्धी है, मैं पिछले साल चेंग्दू में थी, मैं इसके लिए उत्सुक हूं।’’
भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल बीजीटी भारत रोहित दो
2 hours agoखबर खेल बीजीटी भारत रोहित
2 hours agoमोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को 3-0 से हराया
9 hours agoएचआईएल : यूपी रूद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-0…
9 hours ago