कोर्चेवेल (फ्रांस), 13 दिसंबर (एपी) फ्रांस के एल्प्स में भारी बर्फबारी के कारण रविवार को एलपाइन स्कींग विश्व कप में महिला जायंट स्लोलोम स्पर्धा स्थगित कर दी गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने यह रेस सोमवार तक स्थगित की। उसने कहा कि कोर्चेवेल में अनिरंतर बर्फबारी के कारण रेस स्थगित कर दी गयी।
शनिवार को भी रेस के दौरान बर्फ गिरती रही जिसमें इटली की मार्टा बासिनो ने जीत हासिल की।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)