विश्व कप क्वालीफायर : अर्जेंटीना और ब्राजील जीते, कोलंबिया ने ड्रा खेला |

विश्व कप क्वालीफायर : अर्जेंटीना और ब्राजील जीते, कोलंबिया ने ड्रा खेला

विश्व कप क्वालीफायर : अर्जेंटीना और ब्राजील जीते, कोलंबिया ने ड्रा खेला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: September 3, 2021 1:51 pm IST

साओ पाउलो, तीन सितंबर (एपी) ब्राजील और अर्जेंटीना ने गुरुवार को दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर के अपने मुकाबलो में जीत हासिल की जिसमें न तो लियोनल मेस्सी और न ही नेमार अपनी टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन दिखा सके।

शीर्ष पर चल रही ब्राजील ने सांटियागो में चिली को 1-0 से शिकस्त दी जिसमें एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी एवर्टन रिबेरो ने किया।

ब्राजील के सभी सातों मैच जीतकर 21 अंक हैं जबकि चिली के छह अंक हैं।

अर्जेंटीना ने काराकास में ओलिंपिको स्टेडियम में वेनेजुएला को 3-1 से पराजित किया। उसके लिये लौटारो मार्टिनेज, जोकिन कोरिया और एंजेल कोरिया ने गोल किये। वेनेजुएला का एकमात्र गोल जेफर्सन सोटेल्डो ने दागा।

अर्जेंटीना 15 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। वेनेजुएला 10 टीमों के राउंड रॉबिन में चार अंक लेकर निचले स्थान पर है।

शीर्ष चार टीमें अगले साल कतर में होने वाली विश्व कप के लिये स्वत: ही क्वालीफाई कर लेंगी। पांचवें स्थान वाली टीम एक अंतरराष्ट्रीय प्लेऑफ में हिस्सा लेगी।

इक्वाडोर ने पराग्वे को 2-0 से शिकस्त दी।

कोलंबिया ने ला पाज में बोलिविया से 1-1 से ड्रॉ खेला।

पेरू और उरुग्वे के बीच लिमा में हुआ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।  

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)