World Cup points table 2023

World Cup points table 2023: दिलचस्प हुई वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस, पाकिस्तान की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

World Cup points table 2023 पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ फेरबदल

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2023 / 12:32 PM IST
,
Published Date: November 1, 2023 12:29 pm IST

World Cup points table 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तन ने तीसरा बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हारा दिया। श्रीलंका से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने महज 3 विकेट खोकर 45.2 ओवर में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने ना सिर्फ अपनी लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ा है बल्कि बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की रेस में शामिल हो गई है।

World Cup points table 2023: बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ गई है। इस मैच से पहले अफगानिस्तान इस स्थान पर थी, लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट अफगानिस्तान की तुलना में बेहतर है। दूसरी तरफ बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। बांग्लादेश की यह टूर्नामेंट की 6वीं हार थी और अब बांग्लादेश किसी भी तरह से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती है।

World Cup points table 2023: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के परिणाम का अंक तालिका में टॉप-4 की टीमों पर कोई असर नहीं हुआ है। भारत अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है। भारत के 6 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 8-8 अंक हैं। न्यूजीलैंड तालिका में बेहतर रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। अफगानिस्तान 6वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं श्रीलंका सातवें, नीदरलैंड्स 8वें, बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। इंग्लैंड अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- Gwalior News: बीजेपी मंत्री ने प्रचार करने से किया इंकार कहा- “अगर चुनाव प्रचार करना होता, तो अपने लिए कर लेती”

ये भी पढ़ें- City Of Music Award: एमपी की इस सिटी को मिला “City Of Music” का तमगा, UNESCO क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में हुआ शामिल

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers