नई दिल्ली : World Cup Final Match in PVR Cinema : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। लेकिन इस मैच को देखने के लिए लोगों में बड़े स्क्रीन की तरफ का फी रूझान है, खासकर उन लोगों के लिए जो स्टेडियम में जाकर मैच देखने से वंचित हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला सिनेमाघरों में देखने को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
World Cup Final Match in PVR Cinema : सिनेमाघर मालिकों के मुताबिक, देश के प्रमुख मल्टीप्लेक्स चैंस-PVR आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज द्वारा अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से फाइनल मैच का सीधा ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। जबकि मैच से पहले टिकट बुकिंग जबरदस्त रही है। PVR आईनॉक्स लिमिटेड के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिज्ली ने कहा कि वे मैच स्क्रीनिंग से जुड़े 45 फीसद से ज्यादा टिकट पहले ही बेच चुके हैं।
उन्होंने कहा, “भारत के फाइनल में पहुंचने के साथ, टिकट बुकिंग पर प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है, क्योंकि हमने दूसरे सेमीफाइनल के नतीजों के बाद बुकिंग शुरू की थी और 45 फीसदी से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं और रविवार को मैच का दिन करीब आने तक यह आंकड़ा 70-80 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।”
World Cup Final Match in PVR Cinema : PVR आईनॉक्स ने पूरे मुल्क के 60 शहरों में 150 सिनेमाघरों में लाइव ब्रॉडकास्ट की व्यवस्था की है, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं। इसके अलावा गुजरात और उत्तरी राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। जबकि देश की तीसरी सबसे बड़ी नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन मिराज सिनेमाज को भी क्रिकेट फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मिराज ने मैच स्क्रीनिंग के 70-80 फीसदी से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का लाइव ब्रॉडकास्ट दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, कोलकाता, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, नाथद्वारा, रांची, अकोला, अमरावती, चंद्रपुर, हिसार, सोनीपत, अबोहर, गुरदासपुर समेत देश चुनिंदा मिराज सिनेमाघरों में किया जाएगा। मिराज एंटरटेनमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित शर्मा के मुताबिक, “इसका उद्देश्य क्रिकेट फैंस को ‘‘स्टेडियम जैसा’’ अनुभव प्रदान करना है।”
राजस्थान को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टर फाइनल में
12 hours agoसंन्यास के बाद दबाव से मुक्त हुए अश्विन अगले कुछ…
12 hours agoगुजरात जायंट्स को हराकर दबंग दिल्ली सेमीफाइनल में
12 hours ago