World Cup 2023 Schedule नई दिल्ली। क्रिकेट फैंन्स के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोड ने आज वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा।
Read More: प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी हो रही जोरदार बारिश, जनता को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना
जिसके बाद भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा। हालंकि इस मैच में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टिकी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आपको बता दें कि ड्रॉफ्ट शेड्यूल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और भारतीय 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे। 10 टीमों के बीच 50 दिन तक चलने वाले कुल 48 मुकाबलों की मेजबानी कौन-कौन से शहर करेंगे, ये भी पता चल चुका है।
बीसीसीआई ने सोमवार को मुंबई में राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी, ये वो राज्य संघ थे, जहां वर्ल्ड कप के मुकाबले करवाए जाएंगे। ये 12 शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, धर्मशाला, हैदरबाद, तिरुवनंतपुरम, पुणे और गुवाहाटी हैं। टीम इंडिया के नौ लीग मैच, नौ अलग-अलग स्टेडियम में होंगे।